बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए नामित सौरव गांगुली का मानना है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को आईसीसी टूर्नामेंट जीतने पर ध्यान लगाना चाहिए। वे इसी मामले पर कप्तान विराट कोहली से बात करना चाहेंगे। गांगुली ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि कोहली इस बारे में गंभीरता से विचार करें। मैं जानता हूं कि टीम हर टूर्नामेंट नहीं जीत सकती है, लेकिन टीम लगातार कई टूर्नामेंट में नाकामी भी झेली है।’ पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘मौजूदा टीम मेरे समय की टीम से काफी बेहतर है। इस दल में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इन्हें मानसिक रूप से तैयार होने की आवश्यकता है। हम वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचे, लेकिन चैम्पियन नहीं बने। विराट को इस दिशा में बात करनी होगी और ये काम बोर्डरूम में नहीं हो सकता। मैं जानता हूं कि कोहली चैम्पियन खिलाड़ी हैं। वे चीजों को जरूर बदलेंगे।’


Image result for kohali and icc trophy


भारत पिछली बार 2013 में आईसीसी टूर्नामेंट जीता था
भारतीय टीम पिछली बार आईसीसी टूर्नामेंट 2013 में जीती थी। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने मेजबान इंग्लैंड को चैम्पियंस ट्रॉफी को फाइनल में हराया था। इसके बाद टीम 2015 और 2019 वर्ल्ड कप, 2014 और 2016 टी-20 वर्ल्ड कप, 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी में नहीं जीती। चैम्पियंस ट्रॉफी की जगह 2020 और 2021 में लगातार दो टी-20 वर्ल्ड कप के बारे में पूछे जाने पर गांगुली ने कहा, ‘समय बदल गया है। हमें इसे स्वीकार करना होगा। जब चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत हुई थी, तब मैं कप्तान था। उस वक्त ये एक बड़ा टूर्नामेंट था। टी-20 के आने के बाद लोग मुकाबले को देखने स्टेडियम में ज्यादा संख्या में पहुंच रहे हैं। आईसीसी भी इसी दिशा में बढ़ रही है।’

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: