भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को इस दौर में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर में गिना जाता है। टीम इंडिया के कप्तान की बल्लेबाजी और कप्तानी ने बड़ी टीमों को धुल चटाया है। आज देश का युवा विराट को अपना रोल मॉडल मानता है, लेकिन विराट ने अपने सुपर हीरो के बारे में बताया है। विराट ने कहा कि  रियल लाइफ सुपर हीरो उनके पिता थे। मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान कप्तान कोहली ने शनिवार को अपने दिल की बात जाहिर करते हुए बताया कि उनके पिता का क्रिकेट करियर में कितना योगदान रहा। विराट का कहना था कि उनके क्रिकेट का सफर पिता के लिए गए फैसलों की वजह से आसान रहा। उन्होंने पिता को ही अपना रियल लाइफ सुपर हीरो बताया।


कोहली ने बताया कि कैसे उनके पिता ने क्रिकेट खेलने की प्रेरणा दी। विराट ने कहा कि आपके जीवन में बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो आपको प्रेरणा देते हैं और उत्साह भरते हैं, लेकिन जो आपके सामने कोई उदाहरण बनता है तो उसका असर सबसे ज्यादा होता है। जो उदाहरण उन्होंने मेरे सामने पेश किए उससे मेरा करियर आसान होता गया। जैसे की जब मैं युवा था और क्रिकेट खेला करता था तो उस वक्त जो उन्होंने मेरे करियर को लेकर फैसले किए। वह मुझे कुछ और भी चीजें करने को बता सकते थे।  विराट ने कहा कि मेरे पिता के व्यक्तित्व और फैसलों की वजह से मेरा पूरा ध्यान हमेशा इस पर रहता था कि मुझे सिर्फ कड़ी मेहनत करनी है। इस पर बिल्कुल ध्यान नहीं देना कि कौन क्या कहता है। विराट कोहली के नेतृत्व में हाल ही में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी। 

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: