भारत में इन दिनों क्रिकेट के अलावा भी अन्य कई खेलों पर खासा ज़ोर दिया जा रहा है और सबसे खास बात तो ये हैं की खिलाड़ियों के अलावा दर्शक भी इन सभी खेलों को देखने के लिए बाहरी संख्या में आ कर किलड़ियों का मनोबल भी बढ़ते रहते हैं। इन दिनों चल रहे प्रो कबड्डी में कल के मैच में यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला गया रोमांचक मुकाबले को बुल्स ने अपने नाम किया। बुल्स ने मुंबा को 35-33 से हराकर प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर धकेल दिया। बेंगलुरु बुल्स के मैन रेडर पवन कुमार सहरावत पहली रेड में ही आउट होकर बाहर चले गए थे, लेकिन अगले तीन मिनट के अंदर ही टीम ने उन्हें रिवाइवल कराया। पवन ने आते ही यू मंबा के सबसे सफल डिफेंडर फजल अत्राचली को बाहर का रास्ता दिखाया।


पहले हाफ का खेल खत्म होने से ठीक पहले पवन सेहरावत की शानदार रेडिंग के कारण बुल्स ने मुंबा को ऑल आउट कर बड़ी बढ़त अपने नाम किया। बेंगलुरु बुल्स ने यू मुंबा पर 7 अंक की बढ़त लेकर पहला हाफ अपने नाम किया। दूसरे हाफ के खेल में भी बुल्स लगातार मुंबा की टीम पर दबाब बनाकर रखने में कामयाब रही। दूसरे हाफ में 6 मिनट के भीतर ही मुंबा की टीम दूसरी बार ऑल आउट हो गई। इसके बाद मुंबा ने दमदार वापसी करते हुए बुल्स को ऑल आउट कर मैच में वापसी की। दोनों टीमों के बीच 3 मिनट में 4 अंक का फासला रह गया था।

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: