शादी के दिन किसी भी दुल्हन के लिए उसके कपड़ों के बाद जो चीज सबसे अधिक मायने रखती है, वह है उसकी ज्वैलरी। ज्वैलरी के कारण ही उसके आउटफिट का लुक निखरकर सामने आता है। इतना ही नहीं, किसी भी दुल्हन का श्रृंगार तब तक पूरा नहीं होता, जब तक वह ज्वैलरी ना पहन लें। यूं तो आपने भी अपनी शादी के लिए बेहतरीन ज्वैलरी खरीदी होगी, लेकिन शादी के बाद उस ज्वैलरी का क्या।