अभिनेता विवेक ओबरॉय की फिल्म मोदी बायोपिक की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं हैं और अब सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐसा फैसला सुना दिया है जो कि विवेक ओबराय और उनके फैंस के लिए काफी झटका देने वाला साबित हो सकता है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को एक सील बंद रिपोर्ट सौंपी थी जिसमें सीधा सीधा लिखा हुआ है कि फिल्म 19 मई तक बैन है और इसके पहले रिलीज नहीं की जा सकती है। गौरतलब है कि विवेक ओबरॉय इसके चलते काफी समय से परेशान थे और हाल ही में चुनाव आयोग के अधिकारियों को फिल्म दिखाकर इसको रिलीज करने की मांग की थी। 


इससे पहले चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा था कि किसी भी तरह का पोस्टर या पब्लिसिटी मैटेरियल जिसमें कैंडिडेट को दिखाया गया हो या चुनाव संबंधी और कोई चीज प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष ढंग से दिखाई गई हो। उसे किसी भी इलैक्ट्रॉनिक मीडिया पर नहीं दिखाया जाए जहां आचार संहिता प्रभावी है। देश भर में केंद्र सरकार के लिए चुनाव शुरु हो चुके हैं। अब इसका मतलब ये है कि फिल्म 19 मई के बाद ही रिलीज होगी क्योंकि 23 मई को चुनाव का परिणाम सामने आ जाएगा।


మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: