फिल्म ‘पानीपत’ में पहली बार संजय दत्त के साथ काम कर रहे अभिनेता अर्जुन कपूर के अनुसार, 59 वर्षीय संजू का स्वभाव बेहद नम्र और एक बच्चे की तरह है। आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘पानीपत’ पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है। यहां बेलवेडर स्टूडियो की लॉन्चिंग के दौरान संजय के साथ काम करने के अनुभव को साझा करते हुए अर्जुन ने कहा, “मैंने उनके साथ फिल्म में कुछ हिस्सों की ही शूटिंग की है। उनके साथ काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा। वो एक ऐसे इंसान हैं, जिनके अंदर मैंने एक बच्चे को देखा। हम सब संजू सर को एक अभिनेता और स्टार के तौर पर देखते हुए बड़े हुए हैं।”
अभिनेता ने आगे कहा, “उनका व्यक्तित्व जीवन से बड़ा है, ऐसे में जब आप सेट पर उनके साथ चलते हैं, तब आपको यह महसूस होता है कि उनकी शख्सियत इतनी खास क्यों हैं। लेकिन वह एक बच्चे की तरह है। वह काफी विनम्र हैं और वह जिस तरह बातचीत करते हैं आपको ये महसूस नहीं होगा कि वे फिल्म में खलनायक हैं और आप उनके खिलाफ लड़ रहे हैं, क्योंकि वह मेरे गाल
खींचने लगते हैं। ऐसे में उनके सामने किरदार में बने रहना मेरे लिए काफी मुश्किल होता है।”
बता दें, फिल्म पानीपत की शूटिंग के दौरान अर्जुन कपूर के नाक में चोट लग गई थी। इस पर उन्होंने पॉजेटिव रिएक्शन देते हुए कहा था कि एक्शन मूवी इस तरह की हल्की- फुल्की चोट लग जाया करती है।


మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: