बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर्स में से एक अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी फिल्म 'सांड की आंख' को लेकर बिजी हैं। इस फिल्म को तुषार हीरानंदानी डायरेक्ट कर रहे हैं। अनुराग इस फिल्म के निर्माता हैं। अनुराग धरातल पर उतरकर फिल्म बनाने वालो में से हैं। इसी के साथ वह सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं। हाल में अनुराग कश्यप ने पीएम मोदी के इंटरव्यू का एक हिस्सा ट्विटर पर शेयर कर उन पर निशाना साधा।
अनुराग कश्यप ने ने पीएम मोदी के इंटरव्यू वाले वीडियो के ट्वीट को रीट्वीट किया । इस ट्वीट के कैप्शन में लिखा था- 'यह व्यक्ति अतुल्य झूठा है, 1988 में डिजिटल कैमरा और 1988 में मुंबई में ईमेल। इस इंसान के दिमाग में जो कुछ आता है वो बोलता है।'
इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अनुराग ने लिखा, '87 में वो डिजिटल कैमरा चला रहे थे और 87-88 में लोगों को ईमेल कर रहे थे।  क्या वे झूठ बोल रहे हैं? या सिर्फ भ्रम है।'
अनुराग कश्यप  के इस ट्वीट का हंसल मेहता ने ट्विटर पर ही जवाब दिया। हंसल मेहता ने पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में लिखा, 'विजनरी और टाइम ट्रैवलर भी तुम नहीं समझोगे।' 
बीते दिनों अनुराग कश्यप ने पीएम मोदी की 'मैं भी चौकीदार' मुहिम पर जोरदार निशाना साधा था।  उन्होंने ट्वीट कर लिखा था 'कोई भी गाली आज सर्च करके देख लो ट्विटर पर, देने वाले ज्यादातर चौकीदार ही निकलेंगे।' 


మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: