सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'खानदानी शफ़ाखाना' के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम में उन्होंने अपनी पिछली मेगा बजट फिल्म 'कलंक' के प्रदर्शन और पॉलिटिक्स पर बात की। 'कलंक' के बारे में सोनाक्षी बोलीं, 'कोई भी फिल्म जब नहीं चलती तो उसका असर सब पर होता है।


एक्टर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, लाइटमैन से लेकर स्पॉट बॉय तक सबको बुरा लगता है। हम सबको यह अपेक्षा होती है कि वह फिल्म बॉक्सऑफिस पर हिट हो। मनचाहा परिणाम नहीं आने पर दुःख तो होता ही है, पर आगे तो बढ़ना ही होगा।'



सभी को चुनाव के परिणाम का अंदाजा था 

पिता शत्रुघ्न सिन्हा और मां पूनम की लोकसभा चुनावों में हुई हार पर सोनाक्षी ने कहा, 'मुझे लगता है सब लोगों को वजह पता थी और परिणाम का अंदाजा भी था। आपको हमेशा अच्छे और बुरे परिणाम के तैयार रहना चाहिए। मेरे पैरेंट्स काफी स्ट्रॉन्ग हैं। उन पर इस नाकामयाबी का कोई असर नहीं होगा। हां, कुछ दिनों तक उनको बुरा लगा,  पर उनको पता है कि उन्हें आगे क्या करना है।' 

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: