पाकिस्तानी एक्टर, मॉडल और सिंगर मोहसिन अब्बास हैदर पर उनकी पत्नी फातिमा सोहेल ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। फातिमा ने फेसबुक पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर आपबीती बताई, साथ ही उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें उनके चेहरे और हाथ पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं।


Image result for Pakistani Actor Mohsin Abbas Haider Domestic Violence Against His Wife


फातिमा ने पोस्ट में लिखा कि 'जुल्म बर्दाश्त करना भी गुनाह है। मैं फातिमा हूं, मोहसिन अब्बास हैदर की पत्नी। 26 नवंबर 2018 को मैंने अपने पति को धोखा देते हुए पकड़ा। जब मैंने उनसे इस बारे में बात करनी चाही तो वो शर्मिंदा हो गए और मुझे पीटने लगे। उस वक्त मैं प्रेग्नेंट थी। उसने मेरे बाल खींचे, मुझे जमीन पर घसीटा, कई बार मेरे चेहरे पर घुसे मारे और मुझे दीवार पर पटक दिया।' 


फातिमा ने लिखा कि 'मेरे पति ने मुझे बेरहमी से पीटा। एक दोस्त ने मुझसे संपर्क किया और मुझे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने शुरू में चेकअप करने से मना कर दिया क्योंकि यह एक पुलिस केस था। मुझे इस हादसे से निकलने में कुछ समय चाहिए था। इस दौरान मुझे अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट मिल गया जिसमें राहत की बात थी कि मेरे बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था।'


फातिमा कहती हैं कि 'सामाजिक दबाव कहें या मेरा अपना आत्मविश्वास... मुझे नहीं पता... लेकिन मैंने अपने बच्चे के लिए इस शादी को चलाने का फैसला किया। 20 मई 2019 को मुझे एक प्यारा सा बेटा हुआ। कुछ दिक्कतों के चलते मेरी सर्जरी हुई। जब मैं लाहौर में ऑपरेशन थिएटर में थी, मेरे पति अपनी गर्लफ्रेंड जो कि एक मॉडल और एक्टर है उसके साथ कराची में सो रहे थे।' 


फातिमा ने आगे लिखा कि 'पब्लिक का अटेंशन प्राप्त करने के लिए उसने सोशल मीडिया पर कुछ निराशाजनक पोस्ट किए। मेरा परिवार मेरे साथ खड़ा था लेकिन मेरा पार्टनर नहीं। मोहसिन डिलीवरी के 2 दिन के बाद सिर्फ तस्वीरें लेने और कुछ प्रचार हासिल करने के लिए आए। उन्होंने अपने बेटे की जांच करने की जहमत भी नहीं उठाई। यह केवल सामाजिक स्तर पर प्रशंसा पाने का नाटक भर था।'


फातिमा ने कहा कि '17 जुलाई को मैं मोहसिन के घर गई और मैंने उससे कहा कि वह हमारे बेटे की जिम्मेदारी ले। यह सुनते ही उसने मुझे फिर से पीटना शुरू कर दिया और अपने बेटे के बारे में कुछ भी नहीं कहा। अब बहुत हो गया। मैं सभी लड़कियों को बताने के लिए ये पोस्ट कर रही हूं। मुझे देखो। सोसाइटी का प्रेशर हो या नहीं लेकिन ये सब खत्म करने का समय आ गया है। कोई दूसरा हमारे लिए यह नहीं करेगा। मुझे नहीं पता कि मैं अपने बच्चे को कैसे बड़ा करूंगी लेकिन अल्लाह मेरी मदद करेगा। हिंसा बहुत हो चुकी। तलाक के लिए धमकियां मिल रही हैं लेकिन अब मैं तुमसे कोर्ट में मिलूंगी मिस्टर मोहसिन।' 


वहीं फातिमा के पोस्ट पर मोहसिन ने कमेंट किया कि 'सस्ती फेमिनिस्ट ना बनो, घर आकर मामला सुलझाते हैं।' बाद में मोहसिन ने अपना ये कमेंट डिलीट कर दिया। स्थानीय मीडिया से बात करते हुए मोहसिन ने कहा कि 'मैं सच सबके सामने लाऊंगा। मुझे खुशी है उन्होंने ये किया। मुझे लंबे समय से इसका इंतजार था। अब मैं सबूत के साथ लोगों को सच बताऊंगा कि पिछले तीन साल में हमारे रिश्ते में क्या-क्या हुआ।'







మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: