फिल्म 'सेक्शन 375' आज रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म के बारे में अभिनेता अक्षय खन्ना का मानना है कि ये फिल्म दर्शकों को शिक्षित करने से ज्यादा उनके बीच बहस और बातचीत का माहौल बनाएगी। अक्षय 'सेक्शन 375' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अपने सह-कलाकार ऋचा चड्ढा, राहुल भट्ट, मीरा चोपड़ा, निर्देशक अजय बहल और निर्माता कुमार मंगत पाठक के साथ मीडिया से मिले थे।


हिंदी जर्नलिस्ट की एक खबर के मुताबिक़ अक्षय का मानना है, "दर्शकों को शिक्षित करने से ज्यादा 'सेक्शन 375' इस मुद्दे को लेकर दर्शकों के बीच बहस की शुरुआत करेगी और मौजूदा हालात में ये बेहद ज़रूरी है।"


'सेक्शन 375' भारतीय दंड संहिता की धारा 375 पर आधारित फिल्म में ऋचा एक सरकारी वकील का किरदार निभा रही हैं जो अपनी मुवक्किल को इंसाफ दिलाने के लिए संघर्ष करती हैं। उनकी मुवक्किल एक फिल्म निर्माता (राहुल भट्ट) पर रेप का आरोप लगाती हैं।


दूसरी तरफ आरोपी का केस अक्षय खन्ना देख रहे हैं, जो अपने मुवक्किल को बचाने के लिए कोर्ट में ये केस लड़ रहे हैं। फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि वकील को अपने झूठे मुवक्किल को बचाना चाहिए या अपने विवेक की सुननी चाहिए।


మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: