मुंबई। डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म बाहुबली ने बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बीच के फासले को बेहद कम किया। बाहुबली के बाद से साउथ इंडियन फिल्मों की लोकप्रियता नॉर्थ इंडिया में बढ़ी है।


बॉलीवुड स्टार्स साउथ की फिल्मों में बढ़ चढ़कर काम कर रहे हैं। इनमें अजय देवगन, आलिया भट्ट, विद्या बालन का नाम शामिल हैं। फैंस को प्रभास के अलावा भी कई और साउथ इंडियन सितारों के हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का इंतजार है।


साउथ के बड़े सुपरस्टार्स बॉलीवुड में काम करने से कतराते हैं। महेश बाबू, विजय देवरकोंडा, अल्लू अर्जुन, विजय, विक्रम, यश जैसे सितारों की फैन फॉलोइंग सिर्फ साउथ में ही नहीं देशभर में है। इनकी फिल्मों के हिंदी वर्जन को नॉर्थ इंडिया में शानदार व्यूअरशिप मिलती है।


दरअसल आप सभी यह जानते हैं कि रीजनल एक्टर्स के लिए भाषा सबसे बड़ी रुकावट है। रजनीकांत, कमल हासन जैसे सितारों को छोड़ कम ही रीजनल स्टार्स ऐसे हैं, जो हिंदी में तेज तर्रार हैं। संभव है कि दूसरे साउथ सितारे भी खराब हिंदी की वजह से दूसरी इंडस्ट्री में जाने से कतराते हों।



మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: