लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ‘निर्बला’ कहने पर बीजेपी सांसद पूनम महाजन ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कांग्रेस नेता को निर्बल करार दिया है। पूनम महाजन ने कहा कि चौधरी ने जो टिप्पणी की वह सबसे बुरा हुआ। उन्होंने कहा कि ‘कल संसद में मौजूद सभी सदस्य तेलंगाना डॉक्टर के साथ हुए मर्डर और रेप के खिलाफ एकजूट थे। लेकिन कुछ समय बाद जिनके नाम में ‘धीर’ है ऐसे अधीर रंजन जी के अपने धीर का बांध फूट गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण पर उन्होंने जो टिप्पणी की वह सबसे बुरा हुआ।’

 

दरअसल कांग्रेस नेता ने कहा है कि ‘मैं कभी-कभी सोचता हूं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ‘निर्बला’ सीतारमण कह दूं। आपके लिए इज्जत तो है लेकिन कभी-कभी सोचता हूं आपको निर्मला सीतारमण की जगह निर्बला सीतारमण कहना ठीक होगा। आप मंत्री पद पर तो हैं लेकिन जो आपके मन में है आप कह पाती हैं या नहीं।’ बता दें कि इससे पहले रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने दोनों को घुसपैठिया करार दिया था। उन्होंने कहा था कि ‘हमारी लीडर सोनिया गांधी को घुसपैठिया कह जा रहा है। क्या कर रहे हैं आप (बीजेपी) के लोग? अगर मेरा लीडर घुसपैठिया है तो आपका भी है। इनका (मोदी-शाह) घर गुजरात में है लेकिन वह दिल्ली आ गए हैं।’

 

बहरहाल कांग्रेस नेता के एक के बाद एक विवादित बयान से संसद की कार्रवाही प्रभावित है। बीजेपी सांसद रंजन चौधरी से सदन में ही माफी की मांग कर रहे हैं। सांसदों की मांग है कि पीएम मोदी, शाह और सीतारमण पर की गई टिप्पणी को लेकर वह माफी मांगे।

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: