भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की जीवन शांति स्कीम ग्राहक को पेंशन (Pension) के जरिए भविष्य की सुरक्षा प्रदान कराती है. LIC की इस पॉलिसी की खासियत है इसमें मिलने वाली पेंशन. इस पॉलिसी की खासियतों के बारे में मान लीजिए कि 50 वर्ष का कोई व्यक्ति 10,18,000 रुपये पॉलिसी में लगाता है तो उसे तुरंत 65,600 वार्षिक पेंशन मिलने लगेगी. लेकिन इसके साथ कुछ शर्तें भी हैं. इस प्लान के लॉन्च के मौके पर LIC के अध्यक्ष वी के शर्मा ने बताया कि यह जीवन शांति याेजना एक नॉन लिंक्ड प्लान है. साथ ही यह एकल प्रीमियम वार्षिकी योजना है जिसमें बीमा धारक को तत्काल वार्षिकी या स्थगित वार्षिकी चुनने का विकल्प है.

 

 

ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदें पाॅलिसी
इस योजना को ऑफ़लाइन और साथ ही ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. एलआईसी की जीवन शांति एक व्यापक वार्षिकी योजना है जिसमें व्यक्ति और उसके परिवार को भी लाभ मिलेगा.

 

 


पॉलिसी की खासियत
LIC एजेंट राजेश कुमार त्यागी के मुताबिक 'जीवन शांति' एक कमाल का प्रोडक्ट है. यह सिंगल प्रीमियम डिपॉजिट पेंशन प्लान है. इसकी खूबियां कुछ ऐसी है...
>> लोन की सुविधा>> 3 माह बाद कभी भी सरेंडर (बिना) किसी मेडिकल डॉक्यूमेंट के
>> तुरंत या 1 से 20 वर्ष के बीच कभी भी पेंशन प्रारम्भ
>> जॉइंट लाइफ ऑप्शन में किसी भी क्लोज रिलेटिव को शामिल कर सकते हैं.
>> तुरंत पेंशन लगभग जीवन अक्षय VI के ही बराबर.
>> 5 वर्ष से 20 वर्ष के बीच पेंशन दर 9.18 फीसदी से 19.23 फीसदी तक जीवन पर्यंत गारंटी.
>> आयकर में छूट.

 

 

ऐसे समझें
अगर 50 वर्ष का व्यक्ति 10,18,000 रुपये पॉलिसी में लगाता है तो उसे तुरंत 65600 वार्षिक पेंशन मिलेगी. किन्तु Deferred ऑप्शन के अंतर्गत उसे निम्न धनराशि मिलेगी:-
1 वर्ष बाद- 69300 वार्षिक
5 वर्ष बाद- 91800 वार्षिक
10 वर्ष बाद- 128300 वार्षिक
15 वर्ष बाद- 169500 वार्षिक
20 वर्ष बाद- 192300 वार्षिक
महत्वपूर्ण बात यह है कि उपरोक्त दरों की जीवनपर्यन्त गारंटी है.

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: