ईरान और अमेरिका के बीच पिछले लंबे समय से बने तल्ख रिश्तों के बाद अब दोनों के बीच युद्ध की स्थिति बनती दिख रही है. ईरान के लिए आज बुधवार का दिन बेहद चर्चा वाला रहा. पहले उसकी ओर से इराक में स्थित अमेरिका के 2 सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले किए गए. 

 

 

 

इस हमले के बाद ईरान की राजधानी तेहरान के इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास बोइंग विमान के उड़ान भरने के बाद विमान हादसे का शिकार हो गया, जिसमें सवार 170 यात्री मारे गए. ईरान संग अपने तनावपूर्ण संबंधों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार रात प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस  कॉन्फ्रेंस में उन्होंने ईरान द्वारा किए गए मिसाइल हमले में मारे गए अमेरिकी सैनिकों की खबर से इनकार किया है. ट्रम्प ने यह स्पष्ट किया कि ईरान के इस हमले से किसी भी अमेरिकी सैनिक की मौत नहीं हुई है.

 

 

इसके साथ ही उन्होंने ईरान को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक मैं राष्ट्रपति हूं तब तक ईरान परमाणु हथियार हासिल नहीं कर पाएगा. उन्होंने कहा कि ईरान के अस्थिर राष्ट्र होने के दिन खत्म होने वाले हैं.  

 

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: