आज हम आपके लिए एक ऐसी कार लेकर आए हैं जिसकी शुरुआती कीमत तीन लाख रुपये से भी कम है। हम बात कर रहे हैं रेनो इंडिया (Renault India) की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक Renault Kwid की, जिसे कंपनी ने हाल ही में BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया है। एंट्री-लेवल सेगमेंट में यह देश की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है। ऐसे में अगर आपका बजट तीन लाख रुपये से भी कम का है, तो यह कार आपके सपनों की गाड़ी बन सकती है। आज हम आपको इस कार से जुड़ी हर छोटी और बड़ी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में कैसी रहेगी Renault Kwid? तो डालते हैं एक नजर,  

 


कितने लोग बैठ सकते हैं?
Renault Kwid में एक साथ पांच लोग बैठ सकते हैं।


फ्यूल टैंक 
Renault Kwid में 28 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।

 

कितना माइलेज देती है?
Renault Kwid में 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है।

 


इंजन
Renault Kwid भारत में 0.8-लीटर और 1.0-लीटर इंजन में उपलब्ध है।

 


परफॉर्मेंस
Renault Kwid 0.8-लीटर: इसका 799 सीसी का इंजन 5678 आरपीएम पर 54 PS की पावर और 4386 आरपीएम पर 72 Nm का टॉर्क पैदा करता है। 
Renault Kwid 1-लीटर: इसका 999 सीसी का इंजन 5500 आरपीएम पर 68 PS की पावर और 4250 आरपीएम पर 91 Nm का टॉर्क पैदा करता है।

 


ट्रांसमिशन
Renault Kwid 0.8-लीटर: इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।
Renault Kwid 1-लीटर: इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है।

 

 

डायमेंशन
Renault Kwid की लंबाई 3731 मिलीमीटर, चौड़ाई 1579 मिलीमीटर, ऊंचाई 1474/1490 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2422 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 184 मिलीमीटर है।

 


ब्रेकिंग
Renault Kwid के ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया है।

 


सस्पेंशन
Renault Kwid  के फ्रंट में लोवर ट्रांसवर्स लिंक के साथ MacPherson strut दिया है। वहीं, इसके रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ ट्विस्ट बीम सस्पेंशन दिया है।

 


कीमत
Renault Kwid के 0.8 लीटर स्टैंडर्ड वेरिएंट की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.92 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट KWID CLIMBER(O) EASY-R पर 5.01 लाख रुपये तक जाती है।

 

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: