पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि COVID​​-19 लॉकडाउन के परिणाम नहीं आए हैं। गांधी ने एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा,पीएम मोदी को बताना चाहिए कि आगे कोरोना संकट से निपटने और जरूरतमंदों को मदद देने की उनकी रणनीति क्या है? उन्होंने अपनी पुरानी मांग दोहराते हुए यह भी कहा कि गरीबों और मजदूरों को 7500 रूपये की मदद दी जाए और राज्य सरकारों को केंद्र की तरफ से पूरी मदद मिले.

 

 


उन्होंने कहा, ‘‘कुछ सप्ताह पहले प्रधानमंत्री ने कहा था कि हम 21 दिनों में कोविड को पराजित कर देंगे. यह उनकी उम्मीद थी. लेकिन आज मामले लगातार बढ़ रहे हैं.’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘चार चरण के लॉकडाउन हो गए और 60 दिन हो गए. भारत पहला देश है जो बीमारी के बढ़ने पर लॉकडाउन हटा रहा है. यह स्पष्ट है कि भारत का लॉकडाउन विफल हुआ हैं . जो लक्ष्य मोदी जी का था, वह पूरा नहीं हुआ है.’’ 

 

 

 

कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री से सवाल किया, ‘‘हम पूछना चाहते हैं कि अब आप की रणनीति क्या है? लॉकडाउन को आप किस तरह से देखते हैं? गरीबों, मजदूरों और एमएसएमई की कैसे मदद करेंगे?’’ गांधी ने कहा, ‘‘हम कांग्रेस शासित राज्यों में गरीबों और किसानों को पैसे दे रहे हैं. लेकिन केंद्र सरकार की ओर से उचित मदद के बिना राज्य अपना कामकाज नहीं कर सकते.’’

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: