भारत और चीन के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए चीन ने भारत में काम कर रही अपनी सभी कंपनियों को संदेश दे दिया है कि जब तक हालात नहीं सुधरते हैं तब तक बुरे से बुरे समय के लिए सावधानियां अपना लें और जब तक दोनो देशों के बीच सीमा संकट हल नहीं होता तब तकभारत में निवेश और उत्पादन रोकने के बारे में विचार कर लें। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में भारत में काम कर रहीं चीनी कंपनियों को यह संदेश दिया है। ग्लोबल टाइम्स को एक तरह से चीन की सरकार का मुखपत्र समझा जाता है और इसमें कही बात एक तरह से सरकार की कही बात ही होती है।

 

 

अखबार ने लिखा है, मौजूदा हालात देखते हुए इससे मना नहीं किया जा सकता कि सीमा विवाद का साया भारत और चीन के बीच आर्थिक और व्यापारिक रिश्तों पर पड़ेगा, क्योंकि भारत में कुछ समय के लिए चीन के खिलाफ माहौल बना रह सकता है। ग्लोबल टाइम्स ने भारत में काम कर रही चीन की कंपनियों को लिखा है कि मौजूदा हालात देखते हुए वे बैठकर माहौल ठीक होने का इंतजार नहीं कर सकतीं, अगर संभव हो सके तो वे अपने निवेश को दूसरे बाजारों में शिफ्ट करने के बारे मेंं सोचें। 

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: