राजनीतिक गलियारों में राष्‍ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बयानबाजी हमेशा चलती रहती है। विवादों से हमेशा घिरे रहने वाले लालू प्रसाद यादव का नाम आते ही जहन में चारा घोटाला जरूर ध्यान आता है और आये भी क्यों न भारत के बिहार प्रान्त का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार घोटाला इन्होने ही किया था। आज इसी चारा घोटाला मामले में लालू यादव जेल की हवा खा रहे है। कल मंगलवार को लालू प्रसाद यादव ने अपना 72वां जन्‍मदिन मनाया। उन्होंने अपना जन्मदिन रांची के रिम्स में पेइंग वार्ड में मनाया। बताते चलें की रांची के बिरसा मुंडा जेल में चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू किडनी, हर्ट आदि तमाम तरह की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे है जिसके चलते उन्हें  झारखंड के सबसे बड़े अस्‍पताल रिम्‍स में भर्ती कराया गया है। दरअसल जब भी लालू यादव की बात की जाती है तो उनके कुछ ऐसे बयान याद आते है जो सुर्खियों में अभी भी बने रहते है जैसे, बिहार की सड़कों को लेकर उन्होंने एक बयान दिया था जो अभी तक लोगों की जुबान पर है। उन्होंने कहा था कि ‘बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गाल की तरह चिकनी बना देंगे।' जब बिहार की सत्‍ता लालू के हाथों में थी तब लालू ने कहा था कि 'मेरी पहचान आम लोगों के बीच दूसरों से अधिक है, क्योंकि जब मैं लोगों के बीच जाता हूं तो लोग कहते हैं ललूआ आ गया…ललूआ आ गया।'


लालू यादव के आल टाइम हिट बयान, जो हमेशा रहे चर्चा में


दरअसल लालू भले ही चारा घोटाला या फिर रेल मंत्री रहते हुए कई हेर फेर किए हों बावजूद इस सब के बिहार में उनकी लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ता। लालू यादव के जन्मदिन के अवसर पर उनके चाहने वालों ने रांची के रिम्स में पेइंग वार्ड के बाहर पहुंच कर एक दूसरे को मिठाई खिलाया और उनकी लंबी आयु की दुआ मांगी। लालू के चर्चित बयानों में से कुछ एक और बयान थे जिनमें हेमा मालिनी के संबंध में उनसे कहा गया था कि हेमा मालिनी उनकी फैन हैं, तो लालू ने झट से कहा था, ‘मैं उनका एयरकंडीशनर हूं।’ हेमा मालिनी बिहार में महागठबंधन की सरकार के दौरान पटना आयीं थी और उस दौरान उन्होंने लालू की बहुत तारीफ भी की थी, तब ये बयान काफी चर्चा में था।


Related image


यह भी बता दें की लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर इस बार 72 पाउंड का केक पटना में राजद कार्यकर्ताओं ने काटकर उनका जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया। वैसे देखा जाए तो लालू के बयानों के तो उनके विरोधी भी कायल थे। ‘अगर आप गाय को पूरी तरह नहीं दुहेंगे, तो वह बीमार पड़ जायेगी।’ यह बयान तब चर्चा में आया जब लालू यादव रेल मंत्री थे। इतना ही नहीं जब लालू से परीक्षा में नकल पर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा कि 'हम तो छात्रों को पूरी किताब ही दे देते थे।’ लालू के मनोरंजक बयान यहीं नहीं थमते इस कड़ी में कुछ और बयान भी शामिल है जो अब तक सबको याद है। लालू ने कहा था, 'यह तो होते रहता है। रेल का दायित्व भगवान विश्वकर्मा पर है। मैं उनका काम संभालने के लिए विवश नहीं हूं।' यह बयान रेलवे में हुई चोरी की घटनाओं के वक्त सामने आया था। लालू ने एक बयान में कहा था, ‘हम इतना काम करते हैं, अगर आराम नहीं करेंगे तो पगला जाएंगे।' चारा घोटाला मामले में पेशी के सिलसिले में लालू रांची में थे जहां उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब दते हुए कहा, 'यहां (झारखंड में) 'लाल पानी' है, अच्‍छा से ले लेना। हम लोग तो वहां (बिहार में) बंद करा दिए हैं।'


पीएम मोदी पर भी निशाना साधते हुए लालू ने कहा था कि 'मोदी अगले कुछ दिनों में पागल हो जायेंगे। हमारे देश के प्रधानमंत्री बनने के लिए वे पागल हुए जा रहे हैं।' लालू ने अपने अंदाज में कहा था कि 'जब-तक समोसे में आलू रहेगा, तब तक बिहार में लालू रहेगा।’ लालू यादव ने एक बार आलू पर बोलते हुए कहा था, 'लालू के राज में आलू कभी मंहगा हुआ? लालू के राज में आलू 2 रुपया किलो। आलू 2 रुपया किलो। आलू 2 रुपया किलो। आलू 2 रुपया किलो।' लालू के बयानों में से सबसे चर्चित बयान था ‘मेरी मां ने सिखाया है कि भैंसवा को पूंछ से नहीं, बल्कि हमेशा सींग की तरफ से पकड़ो। मैंने जिंदगी में यही सबक अपनाया है।’ लालू हर विषय पर बयानबाजी करने में पीछे नहीं हटते थे और उन्होंने गौ रक्षा पर कहा कि ‘गौ रक्षा का ढिंढोरा पीटने वाले लोग खुद के घरों में कुत्ता पालते हैं, गाय नहीं। जानते हो न कौन हैं ई लोग।’ सांसद मनोज झा और पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में दफ्तर में केक काटा गया और यहां लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती भी शामिल हुईं। लालू ने कांग्रेस पर भी तंज कसते हुए कहा था जब वे उसके विरोधी थे लेकिन आज लालू कांग्रेस के साथ है, उन्होंने कहा था, ' कांग्रेस को हटाओ। हमरा पावर दो।'

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: