भारत के पीएम नरेंद्र मोदी अपने विराट व्यक्तित्व के चलते हमेशा सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं। आजकल पीएम मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी जापान पहुंचे हैं। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने पीएम मोदी से  मुलाकात कर उन्हें सबसे पहले लोकसभा चुनाव में जीत की बधाई दी और एक साथ द्विपक्षीय वार्ता में हिस्‍सा भी लिया। प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने मुलाकात में कहा कि 'अब भारत आने की बारी मेरी है और मैं अपनी इस यात्रा को लेकर काफी उत्‍सुक हूं।' बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के ओसाका पहुंचने पर उनका ग्रैंड वेलकम किया गया और लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाकर उनका स्वागत किया। 

Image result for जी-20 शिखर सम्मेलन में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने पीएम मोदी का किया ग्रांड वेलकम


बता दें कि जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की शुभकामनाओं को लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'आप मेरे पहले मित्र हैं जिन्‍होंने मुझे जीत पर शुभकामनाएं दी।'  मोदी ने 3 दशक बाद पहली बार लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत प्राप्त कर सरकार बनाई है। पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ आज हर कोई कर रहा है और करे भी क्यों न आज जिस मुकाम पर वह पहुंचे है वह कबीले तारीफ है। पीएम मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दुनिया के प्रमुख नेताओं से भी मिलेंगे जिनमें ट्रंप और पुतिन भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'आज सुबह ओसाका पहुंचे। आने वाले दिनों में जी-20 शिखर सम्मेलन, द्विपक्षीय और बहुपक्षीय वार्ताएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंतजार कर रही हैं। वह वैश्विक महत्व के कई मुद्दों पर जोर देने के साथ ही भारत का नजरिया पेश करेंगे।'
Image result for जी-20 शिखर सम्मेलन में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने पीएम मोदी का किया ग्रांड वेलकम
आपको बता दें कि जी-20 शिखर सम्मेलन में कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी जिसमें महिला सशक्तिकरण, डिजिटलाइजेशन और जलवायु परिवर्तन जैसे द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दे शामिल होंगे। छठी बार पीएम मोदी इस सम्मेलन में पहुंचे हैं और पीएम मोदी के अलावा पुतिन, जिनपिंग समेत 10 देशों के राष्ट्राध्यक्षों इस बैठक में होंगे। ट्वीटर पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट में लिखा कि 'जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओसाका के कंसाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। अगले तीन दिनों तक, वैश्विक मंच पर भारत के नजरिये को रखने के लिये प्रधानमंत्री कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय चर्चाओं का हिस्सा होंगे।'

जी-20 शिखर सम्मेलन में जापान पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि 'वो G20 समिट में सुधार बहुपक्षवाद के लिए भारत के मजबूत समर्थन को सुदृढ़ करेंगे, जो नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है।' मोदी की तारीफ आज पूरी दुनिया कर रही है और इतना ही नहीं शंघाई सहयोग संगठन के दौरान पीएम मोदी के सम्मान में राष्ट्रध्यक्ष प्रोटोकॉल तोड़ते दिखाई दिए थे। गौरतलब है कि शंघाई सहयोग सम्मेलन के एक  कार्यक्रम में बारिश होने लगी जिसके चलते किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव स्टाफ की बजाय खुद पीएम मोदी के लिए छाता पकड़ते नजर आए थे। 


మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: