नई दिल्ली। नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग ने देश के 8 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, विभाग के मुताबिक अगले 24 से 48 घंटे में दिल्ली, हरियाणा, पूर्वी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की आशंका है, विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है, आपको बता दें कि राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है, कहीं-कहीं तो बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। 

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, टिहरी और हरिद्वार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, ये अलर्ट 19 अगस्त तक के लिए है।

इसके साथ ही राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी का अनुमान है।

मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड से सटे इलाकों और गंगाटिक पश्चिम बंगाल एंड उत्तरी ओडिशा में लो प्रेशर एरिया बना हुआ।

इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, कोंकण, गोवा, ओडिशा, तेलंगाना, केरल में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की आशंका है ।


మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: