लखनऊ। सोमवार को राजस्थान में 6 बसपा विधायक कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। इस पर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर धोखेबाजी का आरोप लगाया है। मायावती ने कहा कि बीएसपी के साथ कांग्रेस ने ऐसा विश्वासघात दोबारा तब किया है जब बीएसपी वहां उन्हें बाहर से बिना शर्त समर्थन दे रही थी।


मायावती ने कहा, कांग्रेस की वजह से ही बाबा साहब को कानून मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था और कांग्रेस की वजह से ही बाबा साहब कभी लोकसभा में चुनकर नहीं आ सके, न ही कांग्रेस ने उन्हें भारत रत्न दिया।


बता दें, राजस्थान में बसपा प्रमुख मायावती को बड़ा झटका देते हुए उनके सभी छह विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इसके साथ ही विधानसभा में कांग्रेस के कुल विधायकों की संख्या 106 हो गई है।


सोमवार रात हुए इस विलय पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा, "यह अशोक गहलोत के मन की असुरक्षा दिखाता है। उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कानून व्यवस्था की स्थिति पर उन पर सवाल उठाया है।"







మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: