पटना। राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में पिछले काफी समय से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और अब यह लड़ाई खुलकर सामने आ गई है। आरजडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने अपनी सास राबड़ी देवी और ननद मीसा भारती पर घर से धक्का मारकर बाहर निकालने का आरोप लगाया है। उन्होंने सास राबड़ी देवी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए बताया कि आज उन्हें खाना तक नहीं दिया गया।


ऐश्वर्या ने महिला हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी सास और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तथा बड़ी ननद व राज्यसभा सदस्य मीसा भारती ने मिलकर उन्हें घर से निकाल दिया।इस शिकायत के आधार पर हेल्पलाइन की अधिकारी प्रमिला ऐश्वर्या के माता-पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में जांच के लिए पटना के 10 सकुर्लर रोड स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पहुंची हैं।


ऐश्वर्या की इस शिकायत के बाद हेल्पलाइन की अधिकारी प्रमिला ऐश्वर्या के माता—पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में जांच के लिए पटना के दस सकुर्लर रोड स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पहुंची हैं।


ऐश्वर्या ने आरोप लगाया कि राबड़ी देवी और मीसा भारती उन्हें घर से भगाना चाहते हैं। ऐश्वर्या की 16 महीने पहले तेजप्रताप के साथ शादी हुई थी। तेजप्रताप ने स्थानीय अदालत में तलाक की अर्जी दे रखी है। ऐश्वर्या का कहना है कि उन्हें आज सुबह से खाना नहीं मिला है, पीने का पानी भी नहीं लेने दिया गया और उन्हें रसोई घर में जाने नहीं दिया जाता।


ऐश्वर्या ने आरोप लगाया कि जब मदद के लिए उन्होंने अपने प्रोटेक्शन अफसर को फोन किया तो गालियां दी गईं। ऐश्वर्या ने आरोप लगाया कि राबड़ी देवी ने रसोई की चाभी अपने पास रख ली है। मीसा भारती ने उन्हें धक्का दिया जिससे उनका बिछुआ गिर गया। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां से भागने का प्रयास करने पर उनका पीछा कर रहे राबड़ी आवास के एक कर्मचारी ने उनके मोबाईल फोन में रिकार्ड किए गए वीडियो को डिलिट करने का प्रयास किया। वहां तैनात अन्य कर्मचारियों ने उन्हें बंद कर दिया और उनके माता-पिता को भी आवास के भीतर नहीं आने दिया।


ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मुझे शर्म आती है कि मैंने यहां पर शादी की। मेरे से गलती हो गई। रिश्ते की सौगात लेकर लालू परिवार मेर पास आया था, मैं तो शुरू से ही इसके लिए तैयार नहीं था। मुझ पर कोई दवाब नहीं था। लालू जी और राबड़ी जी ने प्रस्ताव दिया था कि दो राजनीतिक परिवार शादी के जरिए एक हो जाते तो अच्छा रहता।


वहीं ऐश्वर्या की मां ने कहा,  '7 जून से ऐश्वर्या को घर का खाना तक नहीं मिल रहा था। अचानक से निर्णय कर लिया कि हमें साथ नहीं रहना है। गृहस्थी बस चाहते थे इसलिए लगातार कोशिश करते रहे कि बेटी का घर बस जाए। राबड़ी देवी का असली चेहरा अब पता चला।' कुछ दिन पहले ही ऐश्वर्या का एक रोते हुए ससुराल से बाहर निकलकर गाड़ी में बैठने का वीडियो वायरल हुआ था। आपको बता दें कि इस समय तेजप्रताप और ऐश्वर्या के बीच तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है और पटना की एक अदालत में इसकी सुनवाई जारी है।


మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: