बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि 2021 से चार देशों की वनडे सुपर सीरीज शुरू होगी। सीरीज का पहला सीजन भारत में खेला जाएगा। सीरीज में भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के अलावा एक और टीम शामिल होगी। इसके पहले आईसीसी ने कहा कि था कि वे 2023 से 2031 के बीच फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत हर साल एक बड़ा टूर्नामेंट आयोजित करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

 

भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने इसका विरोध किया था। हालांकि, आईसीसी किसी भी देश को तीन से अधिक टीमों के टूर्नामेंट के आयोजन की मंजूरी नहीं देता है। गांगुली ने पिछले दिनों लंदन में इंग्लिश बोर्ड के अधिकारियों से मुलाकात की थी। सुपर सीरीज को लेकर आईसीसी एक्जीक्यूटिव की अगली बैठक में चर्चा हो सकती है। हालांकि इस पर विवाद होने की संभावना है।

 

1985 में पहली बार चार देशों का नेशंस कप खेला गया
1985 में पहली बार शारजाह में चार देशों का नेशंस कप शारजाह में खेला गया था। इसमें भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें उतरी थीं। भारत ने टूर्नामेंट का खिताब जीता था। 1986 में चार देशों की चैंपियंस ट्रॉफी शारजाह में हुई। भारत, पाक, श्रीलंका और वेस्टइंडीज उतरे। फाइनल में पाक ने भारत को हराया।

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: