भारत ने बुधवार को तीसरे टी-20 में न्यूजीलैंड को सुपरओवर में हराकर इतिहास रच दिया। भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज 3-0 से पहले ही अपने नाम कर ली है। बाकी के बचे दो मैच महज एक औपचारिकता भर होगी। पहली बार भारत ने न्यूजीलैंड में कोई टी-20 सीरीज अपने नाम किया हो। हैमिल्टन के सेडेन पार्क स्टेडियम में खेले गए तीसरे मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम भी छह विकेट खोकर 179 रन बना ली। स्कोर टाई होने के साथ ही यह मुकाबला सुपर ओवर में चला गया। 

 

सुपरओवर में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 20 रन बनाकर यह मुकाबला जीतकर न्यूजीलैंड में इतिहास रच दिया। मैच के बाद कप्तान केन विलियमसन ने भी माना कि सुपर ओवर उनके लिए अच्छे नहीं हैं। मैच के बाद विलियमसन ने कहा, 'हमारे लिए सुपर ओवर अच्छे नहीं रहे हैं, इसलिए हमें तय समय में ही अच्छा करना होगा और अच्छे रिजल्ट लाने होंगे। पहले दो मैचों की तुलना में टीम ने अच्छा किया है। इस बात की खुशी है। हमने वैसे सभी विभागों में अच्छा किया। हमने गेंद से अच्छी वापसी की।'

 

उन्होंने आगे कहा, 'दोनों टीमों ने साइड की छोटी बाउंड्रीज का फायदा उठाया। इस तरह के प्रयास के बाद हारना बेहद निराशाजनक है, लेकिन यह छोटे अंतर का खेल है। तीन गेंदों पर हमने देखा कि भारत अपने अनुभव के दम पर हमसे आगे रहा। हमें उनसे सीखना चाहिए।'

మరింత సమాచారం తెలుసుకోండి: